Arfa

May 08 2024, 20:07

तेजस्वी ने साबित किया विजन हो तो हर काम आसान
दरभंगा में बुधवार को राजद के एमएलसी कारी शोएब पहुंचे। जहां प्रेसवार्ता कर एनडीए पर जमकर हमला किया। अपने 17 महीने की सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव ने 10 लाख रोजगार देने की बात की थी तो नीतीश कुमार ने कहा था कि कहां से देगा, यह चीज नहीं हो सकता है।

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के हाथों एक दिन में डेढ़ लाख नियुक्ति पत्र देकर साबित कर दिया कि अगर आपके पास विजन हो तो हर काम आसानी से किया जा सकता है। जो वादा किया है वो 10 साल में भी पूरा नहीं होगा

कारी शोएब ने कहा कि बिहार की जनता को तेजस्वी यादव पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त को एक करोड़ लोगों को नौकरी मिलेगी। हर महिलाओं को एक लाख रुपया मिलेंगे। गैस सिलेंडर का मूल्य 500 रुपया होगा। किसानों को अधिकार मिलेगा। केंद्र सरकार ने जो अग्निवीर योजना लाई है। जिससे हमारे जवान परेशान हैं। उसको खत्म किया जाएगा।

दूसरी और केंद्र सरकार ने जो वादा किया था एक भी वादा 10 सालों में उन लोगों ने पूरा नहीं किया। वही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का नेतृत्व बिहार ही नहीं, पूरे देश ने देखा है। वादा पूरा किया है। भारत में एक ऐसा राज्य बिहार है, जिसके एक विभाग एक दिन में डेढ़ लाख युवकों को रोजगार देने का काम किया है

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 08 2024, 08:59

16 वर्षों बाद भी नहीं चली एक्सप्रेस ट्रेनें
सकरी विरौल रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हुए 16 वर्ष हो गए, लेकिन अब तक एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन इस रेल खंड पर नहीं हो सका, जिसका मलाल इस खंड के यात्रियों को है। बुनियादी सुविधा के नाम पर यहां खानापूरी ही की गई है। इस रेलखंड में परिचालन शुरू होने के बाद से न तो रेलवे ही और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने विशेष रूप से ध्यान दिया। इस कारण रेल खंड में स्थित बेनीपुर बलहा व जगदीशपुर जैसे हाल्ट को स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है।

लालू यादव ने किया था उद्घाटन

इस कारण रेल खंड में स्थित बेनीपुर बलहा व जगदीशपुर जैसे हाल्ट की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है।

आधा दर्जन समपार फाटक है, जहां से होकर मुख्य पथ गुजरता है। रेलखंड पर चलने वाले पैसेंजर ट्रेन में न तो जीआरपी और न ही आरपीएफ की तैनाती है। यात्री हमेशा असुरक्षा के बीच सफर करते हैं। चार दिसंबर, 2008 को तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस रेल खंड का उद्घाटन किया था। उस समय लोगों को खुशी की ठिकाना नहीं था कि अब रेलखंड से यात्रियों को दिल्ली, मुंबई जैसे दूरदराज के स्थानों पर जाने के लिए दरभंगा रेलवे स्टेशन पर नहीं जाना पडेगा, लेकिन लंबी दूरी की ट्रेन की बात तो दूर एक भी हाल्ट पर यात्रियों को समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।

स्टेशन पर शैचालय की भी व्यवस्था नही

रेलखंड में सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले बलहा-बेनीपुर हाल्ट समुचित रूप से पानी, बिजली एवं शौचालय की आवश्यक सुविधा से वंचित है। जानकारी के मुताबिक, बेनीपुर बलहा हाल्ट पर तीन चापाकल है। रोशनी के लिए तीन ट्रांसफार्मर, एक दर्जन से अधिक वेपर लाइट, दो हाई मास्ट लाइट भी लगाया गया था। लेकिन ये सभी वर्षों से बंद पड़े हैं।

इस रेल खंड पर यात्रियों के सुविधा के नाम पर दो जोड़ी सवाड़ी गाड़ी है जो अप एवं डाउन आवागमन करती है। करोड़ों की लागत से निर्मित रेल कर्मियों के आवास पर स्थानीय लोग काबिज हो गए हैं। आवास में भूसा, जलावन रखते हैं। आवास के आगे मवेशी बांधते है। हाल्ट के सौंदर्याकरण की योजना भी अधर में है।

इस बाबत समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव सकरी-बिरौल रेलखंड पर रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद ही एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन संभव है। वैसे अभी इस रूट पर टिकट भी कम बिकती है। वहीं बलहा और जगदीशपुर हाल्ट पर बिजली, शौचालय, चापाकल की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में शीघ्र पहल की जाएगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 06 2024, 18:41

738 असामाजित तत्व चिह्नित, रखी जाएगी नजर
भयमुक्त और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। केवटी विस क्षेत्र में 738 पर निरोधात्मक कार्रवाई हुई। 16 के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव गया है। केवटी थाने की पुलिस ने चुनाव में शांति भंग करने वाले अब तक क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 505 लोगों को चिह्नित कर उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है, जिसमें से अब तक 320 लोगों ने बांड डाउन किया है। शराब धंधेबाजों, फरार अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी, वाहन चेकिंग अभियान पुलिस ने तेज कर दी है।

बाहर से आने वाले लोगों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। केवटी और रैयाम थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रंजीत शर्मा और सूरज कुमार गुप्ता ने कहा कि चुनाव के समय में अगर किसी ने कोई गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

14 लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव

14 लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा है। जबकि 24 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्रों का सत्यापन किया है। तीन लाइसेंसी शस्त्र धारकों ने अपना शस्त्र जमा किया है। इधर, रैयाम थाने की पुलिस ने अब तक क्षेत्र के 233 लोगों को चिह्नित कर उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है।

जिसमें 54 लोगों ने बांड डाउन किया है। दो लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा है। जबकि चार लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्रों का सत्यापन किया है। जिसमें एक ने अपना शस्त्र जमा किया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 06 2024, 18:35

CM नीतीश ने दरभंगा में की सभा...मखाना का माला पहने
चौथे चरण का लोकसभा चुनाव करीब आने लगा है। इसी चरण में 13 मई को दरभंगा लोकसभा का भी मतदान होना है। इसको लेकर सभी पार्टियां अपने पक्ष में मतदाता को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सबसे पहले 4 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा की, अब आज सीएम नीतीश ने भी दरभंगा में जनसभा को संबोधित किया। अलीनगर विधानसभा के पोखारभिंडा के हाई स्कूल स्टेडियम में सीएम नीतीश ने चुनावी सभा की। इस जनसभा से वो NDA प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर के पक्ष में मतदान की अपील किए। मंच पर भाषण देने आए सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले अपने और बीजेपी के संबंध का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारा बीजेपी से संबंध 1995 से है। हालांकि, बीच में हम दो बार गलती किए। वो सब गड़बड़ किया। उसको तो हम हटा दिए।

अब हमने तय कर लिया है की कभी भी इधर-उधर नहीं करेंगे। सारे दिन हम भाजपा के साथ ही रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जितना काम हुआ है, याद रखिए। 2005 से हमलोग आए। इससे पहले क्या था। इनलोग ने कौन सा काम किया। CM नीतीश ने जंगलराज की याद दिलाई

आगे सीएम नीतीश की ईसवी बोलने में जुबान फिसल गई। उन्होंने जंगलराज की याद दिलाई। 15 साल इन लोगों को मिला। 7 में हट गए(लालू प्रसाद यादव) तो अपने पत्नी को बना दिया। 9 बेटा-बेटी पैदा कर लिए। कितना बेटा-बेटी को बना दिया है। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि हमलोग, बीजेपी लोग सभी को परिवार मानते हैं। दरभंगा में बने एम्स

आगे उन्होंने एम्स का जिक्र करते हुए बोला की जब दूसरे एम्स की जगह तय हुई थी, तो हमने ही दरभंगा का नाम लिया था। हमलोग चाहते थे, दरभंगा में भी एक एम्स हो। बाद में हमने एक और जगह तय की। उन्होंने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले नई जगह को नहीं मान रहे थे। अब सभी लोग मान गए हैं। अब सबको अच्छा लगा है।

अब दरभंगा में एम्स बनने वाला है। मंच पर इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर के पक्ष में वोट करने की अपील की। दूसरे प्रत्याशी के बारे में कहा कि उनको नीचा दिखाना है। महिलाओं की शिक्षा के बाद प्रजन्न दर में गिरावट की बात प्रमुखता से रखी। इसके बाद उन्होंने अपने सरकार द्वारा सड़क, बिजली, स्वस्थ, शिक्षा के क्षेत्र ने किए कार्य के बारे में अपनी उपलब्धि गिनाई।

CM का पहला दरभंगा दौरा

जानकारी हो की सीएम का इस लोकसभा चुनाव में दरभंगा का पहला चुनावी दौरा है। इस जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे, राजसभा सांसद संजय झा, एनडीए उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर, राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता, दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी, कुशेश्वर स्थान विधायक अमन भूषण हजारी, गौरबौराम विधायक स्वर्णा सिंह, अलीनगर के विधायक मिश्री लाल यादव, बेनीपुर विधायक अजय चौधरी सहित अन्य एनडीए नेता उपस्थित रहे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 05 2024, 16:47

दरभंगा में टेम्पू पलटने से 6 लोग घायल
दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से बिरौल जा रही टेम्पो के पलटने से 6 लोग घायल हो गए। इस दौरान दो लोंगों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सत्तीघाट पीएचसी मे भेजा गया है स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान से बिरौल जा रही टेम्पो का हरिनगर के पास संतुलन बिगड़ने से सड़क पर ही पलट गई, जिसमें टेम्पू पर सवार 6 लोग घायल हो गए और दो की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि टेम्पू चालक नशे की हालत में टेम्पू चला रहा था। टेम्पू की रफ्तार इतनी थी कि हरिनगर के पास सड़क किनारे रखे मिट्टी की ढेर पर अचानक टेम्पू चढ़ गया जिसके बाद टेम्पू जोरदार आवाज के साथ पलटी मार दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सत्तीघाट पीएचसी में भर्ती कराया गया है।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 04 2024, 18:38

मिथिला विश्वविद्यालय में एमबीए में नामांकन की प्रक्रिया शुरू
मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के द्वारा एमबीए में एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसको लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा सभी जरूरी सूचनाओं को विश्वविद्यालय की वेबसाइट और परीक्षा विभाग के द्वारा आज प्रकाशित की गई है। इसके नामांकन में सीमैट और मैट के आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। एमबीए में एडमिशन लेने के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में पढ़ रहे छात्रों को भी मौका दिया जा रहा है। वह भी आवेदन कर सकते हैं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के तहत संचालित एमबीए पाठ्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2024--2026 में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अंतिम तिथि छह जुलाई तक निर्धारित है।इन्हें दी जाएगी प्राथमिकीविभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कोर्स में नामांकन की पात्रता किसी भी विषय में स्नातक परीक्षा में 50 प्रतिशत सामान्य वर्ग एवं 45 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के लिए होना चाहिए।स्नातक तृतीय - खंड के परीक्षार्थी भी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। सितंबर 2023 एवं मई 2024 का सीमैट या मैट स्कोर वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 03 2024, 19:27

पीएचडी में नामांकन के लिए साक्षात्कार 9 मई को
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स में साहित्य विषय में नामांकन के लिए कुल 61 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिनमें से पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पीएटी) में कुल 47 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। आवेदित अभ्यर्थियों में से कुछ अभ्यर्थी पीएटी, यूजीसी नेट, जेआरएफ, शिक्षक, शिकेत्तर कर्मचारियों सहित अन्य कोटि के तय मानक के अनुसार, लिखित परीक्षा से छूट के कारण परीक्षा में भाग नहीं लिए थे। इन अभ्यर्थियों को सीधे साक्षात्कार बोर्ड के सामने 9 मई को उपस्थित होना है साहित्य विभागाध्यक्षा प्रो. रेणुका सिन्हा ने बताया कि सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साहित्य विभाग में शोध-प्रारूप के साथ कागजात जमा करना है।

लेकिन कई अभ्यर्थियों ने अब तक शोध-प्रारूप के साथ कागजात जमा नहीं कराया है। कई अभ्यर्थियों ने विभाग की ओर से बार-बार दिशा-निर्देश के बाद भी शोध-प्रारूप और कागजात जमा करने को लेकर सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को प्रेस मीडिया के माध्यम से साफ सूचित कर देना चाहती हूं

कि अगर अभ्यर्थी 9 मई से पूर्व तक साहित्य विभाग में शोध-प्रारूप और कागजात जमा नहीं करेंगे, तो वैसे सभी अभ्यर्थियों को 9 मई को पीएचडी कोर्स वर्क के लिए आयोजित साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।

30 मई तक जमा कराने का निर्देश


प्रो. सिन्हा ने बताया कि अभ्यर्थियों से संबंधित प्रमाण-पत्र जांचकर ही अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दिन शोध-प्रस्ताव का एक नमूना के साथ उपस्थित होना है। अभ्यर्थियों के शोध के प्रति समझ की पड़ताल की जायेगी।

अभ्यर्थियों को साक्षात्कार एवं नामांकन की प्रक्रिया पर अब ध्यान केंद्रित करना है। सफल अभ्यर्थी तय समय पर शामिल होकर साक्षात्कार दें, नहीं तो अभ्यर्थियों को दोबारा साक्षात्कार के लिए समय नहीं दिया जाएगा।

प्रो. सिन्हा ने कहा कि साहित्य विभाग में पीएचडी कोर्स में पूर्व में पंजीकृत रिसर्च स्कॉलरों को भी सूचित किया जाता है कि अपना दो शोध-पत्र और छह माह प्रगति प्रतिवेदन यताशीघ्र 30 मई तक विभाग में जमा कर दें। ऐसा नहीं करने वाले रिसर्च स्कॉलरों को पूर्व थीसिस जमा करने से रोक दिया जाएगा।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 03 2024, 19:18

पीएम मोदी दरभंगा आएं तो एम्स जरूर जाएं
पीएम मोदी के दरभंगा दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सियासी वार किया है। तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को चुनावी प्रचार में निकलने से पहले दरभंगा में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा आ रहे हैं। उनके हिसाब से तो दरभंगा एम्स बन चुका है। तो कल वे एम्स का मुआयना करेंगे कि कितना बढ़िया अस्पताल चल रहा है। सबका इलाज हो रहा है की नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार 10 साल नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री रहे हैं। इन्होंने केवल लोगों को ठगने का काम किया है। केवल झूठ बोला है। तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी का बेरोजगारी और महंगाई पर ध्यान नहीं है।

महंगाई -बेरोजगारी पर पीएम मोदी का ध्यान नही

तेजस्वी यादव ने हमारी 17 महीने की सरकार में हम लोगों ने एम्स के लिए नई जमीन दी। साथ ही डीएमसीएच के विस्तार का फैसला लिया। ताकि 2500 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हो जाए, ठीक उसी तर्ज पर जैसे पीएमसीएच बन रहा है। जब हम स्वास्थ्य मंत्री थे। उसी वक्त हमलोगों ने निर्णय लिया था।

तेजस्वी ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल अभी तक ढंग से बनकर तैयार नहीं हुआ है। प्लेन आ रही है, लेकिन टिकट की कीमतें पूरे देश में सबसे महंगी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बोलते थे कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई सफर करेंगे। लेकिन टिकट की कीमत देखने से लगता है

कि हवाई चप्पल वाले क्या, उच्च मध्य परिवार के लोग भी टिकटों की कीमत से परेशान हैं। महंगाई, बेरोजगारी पर सरकार का ध्यान नहीं है। अब प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहां भी आकर के प्रधानमंत्री मंदिर-मस्जिद हिंदू-मुस्लिम के बारे में ही बात करेंगे।

'इन लोगों की हालत खराब है'

बिहार के दरभंगा प्रवास के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों की हालत खराब है। हम और मुकेश सहनी महागठबंधन के पक्ष में घूम रहे हैं। उधर से कभी राजनाथ सिंह, कभी नड्डा जी, कभी अमित शाह आ रहे हैं। तो कभी प्रधानमंत्री आ रहे हैं। यानी उनके जो स्थानीय व एलाइंस के नेता है, सभी बेकार है। उन लोगों से काम नहीं चल रहा है।

अब हालात तो इन लोगों का भी खट्टा हो रखा है। वही उन्होंने कहा कि हम तो बोलते हैं कि प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन के साथ साथ तानाशाह किंग जॉन को बुलाकर प्रचार करवा लीजिए। कुछ नही होने वाला नही है।

वही उन्होंने आरक्षण के सवाल पर चिराग पासवान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि चिराग पासवान ने कहा है पूर्व में जो संपन्न दलित है उन्हें आरक्षण छोड़ देना चाहिए। तो संपन्न दलित चिराग पासवान नहीं है क्या। समस्तीपुर से जिन्हें टिकट मिला। वह लोग संपन्न नहीं है क्या। जिनको जमुई से टिकट मिला वह संपन्न नहीं है क्या। ये बात तो हम ने नही। खुद चिराग पासवान ने कहा था।

चिराग पासवान को रिमाइंड कराया

वही तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बात को हमने चिराग पासवान को रिमाइंड कराया है की संविधान में जो प्रावधान है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का। उन्होंने जो आरक्षण दिया है। आप उसके विरोध में बात कर रहे हैं। बीजेपी के नेता कई बार मंच पर उनके उम्मीदवार हो, एमपी हो, चाहे बिहार में कह चुके है। हमने तो वीडियो भी डाला था। जो गया में इनके लोग बोल रहे थे। संविधान को खत्म कर देंगे यह लोग तो कर ही रहे हैं


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 02 2024, 16:23

स्कूल की टाइमिंग को लेकर केके पाठक को लिखा पत्र
सरकारी स्कूल,निजी विद्यालय, आंगनबाढ़ी केंद्र,मदरसा आदि अन्य शिक्षक संस्थाओं के समय बदलाव को लेकर शिक्षा विभाग के ऊपर मुख्य सचिव के के पाठक को चिट्ठी लिखी जा रही है। दरभंगा डीएम ने शिक्षा अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर गर्मी की छुट्टी में चलाए जा रहें विशेष क्लास की अवधि में कटौती करने की अनुमति मांगी है। दरभंगा जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को लिखा पत्र

दरभंगा जिलाधिकारी के द्वारा लिखे पत्र में स्कूल की विशेष कक्षा को सुबह 9 बजे तक चलाने की अनुमति मांगी है। डीएम ने पत्र में कहा है कि सरकारी विद्यालयों में संचालित विशेष कक्षा और मिशन दक्ष के लिए क्लास सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच चलाए जाने की अनुमति दें। यहीं नहीं निजी,अनुदानित विद्यालय जैसे मदरसा,संस्कृत,प्री-स्कूल,आंगनबाड़ी केन्द्र,कोचिंग सेन्टर में भी क्लास सुबह 9 बजे तक करने के संबंध में अनुमति देने की कृपा की जाए।

हीट स्ट्रोक और लू की वजह बताई

दरभंगा डीएम ने शिक्षा अपर मुख्य सचिव को लिए पत्र में कहा है कि दरभंगा जिले में लगातार भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति में मौसम विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग अलर्ट भी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि जिले के सभी सरकारी स्कूल ,निजी स्कूल,मदरसा, संस्कृत विद्यालय,प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र और कोचिंग सेन्टर सहित सभी शैक्षणिक गतिविधि में समय परिवर्त्तन करें।

बिहार के सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई के बीच ग्रीष्मकालीन अवकाश निर्धारित है। इस अवकाश के दौरान स्कूलों में विशेष क्लासेस चलाई जा रही है।

आईएएस के के पाठक ने सभी स्कूलों की छुट्टियां रद्द करते हुए सुबह 8 से 10 के बीच विद्यालय खोले जाने को कहा है। इस दौरान हर टीचर को पांच-पांच बच्चे को पढ़ना है। मिड डे मील भी बच्चे को खिलाना है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 02 2024, 16:15

मजदूरों के कार्य अवधि में हुआ बदलाव,सुबह 6 बजे से शुरू होगा कार्य
श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने सभी नियोजकों और ठेकेदारों को अपने कार्यस्थलों पर धूप, गर्मी और लू से मजदूरों को बचाने के लिए शेड निर्माण, पेयजल की सुविधा और प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक उपचार किट रखने का निर्देश दिया है। सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के ऐसे सभी प्रतिष्ठानों की नियमित जांच करने का निर्देश दिया है जहां खुले में कामगार और मजदूर काम कर रहे हों। लू चलने पर कार्य अवधि को सुबह छह 6 से 11 बजे और दोपहर 3:30 से 6:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। पेयजल की व्यवस्था और लू लगने पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाए।
आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी

आदेश है कि खुले में काम करने वाले और कल-कारखानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए पेयजल, आईसपैड की व्यवस्था के साथ शेड की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लू से बचाव के लिए औद्योगिक मजदूरों और अन्य मजदूरों के बीच जागरूकता कैंप लगवाया जाए।

सभी नियोजकों, कामगारों और मजदूरों को लू से बचाव संबंधी जानकारी दी जाए। मार्ग दर्शिका का अनुपालन नहीं करने वाले नियोजकों और ठेकेदारों को नोटिस निर्गत कर कार्रवाई की जाएगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट